IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 347 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मेजबान टीम के कप्तान टॉम लाथम और रॉस टेलर की शानदार पारी को अपनी हार की वजह बताया है. न्यूजीलैंड ने वनडे मैच में भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.


न्यूजीलैंड की जीत में टेलर (नाबाद 109) और लाथम (69) ने चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.

कोहली ने कहा, "न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. हमें लगा कि जीत के लिए 348 का लक्ष्य पर्याप्त है, खासतौर पर तब जब हमने गेंदबाजी की शुरुआत की. मुझे लगता है कि लाथम के खेल ने हमसे ये मैच छीन लिया. मध्य ओवरों में लाथम और टेलर को रोकना मुश्किल था."

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 347 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसे न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. मेजबान टीम के लिए टेलर ने 84 गेंदों पर 10 चौके और चार छक्के लगाए.

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "हम अच्छी फील्डिंग कर रहे थे, लेकिन हमने एक मौका गंवा दिया. हमें यहां पर और सुधार की जरूरत है. हमें इस एक मौके के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. उस मौके के बाद लगभग 25 ओवर तक सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाजी करना छोटी बात नहीं है."

कोहली ने कहा, "मैं कहना चाहूंगा कि विपक्षी टीम ने हमसे बेहतर खेला और वे जीत के हकदार थे. दोनों नए सलामी बल्लेबाजों ने हमें अच्छी शुरूआत दी और उम्मीद करते हैं वे आगे ऐसा ही करते रहेंगे. श्रेयस ने शानदार बल्लेबाजी की और राहुल ने भी बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन किया."

इतना ही नहीं हार के अलावा टीम इंडिया को स्लो ओवररेट की वजह से अपनी 80 फीसदी मैच फीस भी गंवानी पड़ी है. न्यूजीलैंड दौरे पर तीसरी बार टीम इंडिया तय समय पर ओवर पूरे नहीं कर पाई. विराट कोहली ने अपनी गलती मानते हुए इसके खिलाफ शिकायत नहीं करने का फैसला किया.