Virat Kohli On Sachin Tendulkar: विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच फैंस लगातार तुलना करते रहते हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट इतिहास के कई बड़े रिकार्ड्स हैं. सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास में 100 शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. वहीं, विराट कोहली का क्रिकेट करियर भी शानदार रहा है. अब विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने 21 साल तक देश की उम्मीदों का भार अपने कंधे पर उठाया, लेकिन जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल जीती, तो मैंने पहली बार सचिन तेंदुलकर को अपने कंधे पर उठाया.
'सचिन तेंदुलकर को वर्ल्ड कप जीतने के लिए 21 साल इंतजार करना पड़ा'
विराट कोहली ने कहा कि भारतीय टीम साल 2011 में वर्ल्ड कप जीती. इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हमारी टीम ने श्रीलंका को हराया. उन्होंने कहा कि लाखों भारतीयों की तरह सचिन तेंदुलकर मेरे भी पसंदीदा खिलाड़ी थे. उन्होंने देश के लिए काफी कुछ किया. सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी के तकरीबन सारे रिकार्ड्स अपने नाम किए, लेकिन साल 2011 तक वह वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए. हालांकि, भारतीय टीम ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, लेकिन सचिन तेंदुलकर उस टीम का हिस्सा नहीं थे. सचिन तेंदुलकर को वर्ल्ड कप जीतने के लिए 21 सालों का लंबा इंतजार करना पड़ा.
'लोग मुझे फ्लॉप कप्तान के तौर पर देखते हैं, लेकिन...'
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि आप टूर्नामेंट में जीतने के लिए मैदान पर उतरते हैं, लेकिन वह आपकी आखिरी मंजिल नहीं होती. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल तक पहुंची, मैं उस टीम का कप्तान था, लेकिन हमारी टीम फाइनल नहीं जीत पाई. इसके अलावा हम वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल तक पहुंचे, फिर हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे, लेकिन टीम को जीत नसीब नहीं हुई. इसके बाद लोग मुझे फ्लॉप कप्तान के तौर पर देखते हैं, लेकिन मैं खुद अपने आप को इस नजरिए से नहीं देखता हूं.
ये भी पढ़ें-