सेंचुरियन: युजवेन्द्र चहल की घातक गेंदबाज़ी और उसके बाद धवन-विराट की साझेदारी की मदद से भारतीय टीम ने दूसरे वनडे मुकाबले को जीत लिया है. सेंचुरियन में खेले गए मुकाबले में 9 विकेट से जीत के साथ भारतीय टीम छह मैचों की सीरीज़ में 2-0 से आगे हो गई है.


लेकिन भारतीय कप्तान के लिए इस जीत के असली हीरो रहे युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव.


कलाई के स्पिनर युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिये कहर साबित हुए हैं और भारतीय कप्तान विराट कोहली को यकीन है कि वे किसी भी पिच पर टर्न पैदा कर सकते हैं.


सेंचुरियन पर चहल और यादव की गेंदबाजी की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 118 रन पर आउट कर दिया जो अपनी सरजमीं पर उसका न्यूनतम स्कोर है. चहल ने 22 रन देकर पांच विकेट लिये.


कोहली ने मैच के बाद कहा,‘‘यहां की पिच डरबन से कठोर थी और स्पिनरों ने इसका फायदा उठाया. हमें पता था कि इस पिच पर घास नहीं होगी और सीम लेने पर मैच किसी के भी पक्ष में जा सकता है. इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका को कोई मौका नहीं दिया.’’


भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई.


उन्होंने कहा,‘‘ हमें लक्ष्य का पीछा करते हुए पता होता है कि क्या करना है. रोहित और शिखर का प्रदर्शन काफी अहम है. दोनों ने पिछले मैच में भी अच्छी शुरूआत दी.’’


कोहली ने इन दोनों के अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की है. इन दोनों गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया.


कोहली ने कहा, "भुवी और बुमराह ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई. हमने दक्षिण अफ्रीका को ज्यादा आगे नहीं जाने दिया. स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया."


कप्तान ने कहा, "इस तरह से जीत हासिल करने से जाहिर सी बात है खुशी होगी. हमने जो सुबह सोचा था वही सब हमने सही तरह से किया. हमें पता था कि पिच पर घांस नहीं होगी. अगर विकेट तेज गेंदबाजों की मददगार होती तो यह मैच कोई भी जीत सकता था. हमारे पास तेज गेंदबाज भी हैं."