Cricket Records: टी-20 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया भले ही बाहर हो चुकी हो लेकिन जब बात रिकॉर्ड की आती है तो भारतीय खिलाड़ी कहीं भी पीछे नहीं रहते. ऐसा ही एक रिकॉर्ड है. टी20 क्रिकेट की पहली 50 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड. ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. उनके साथ इस लिस्ट में और कौन खिलाड़ी शामिल हैं, यहां पढ़ें..


1.विराट कोहली: विराट कोहली ने अपने टी-20 करियर की शुरुआती 50 पारियों में 1943 रन बनाए हैं. इनमें 41 पारियां उन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में और 9 पारियां बतौर कप्तान खेली हैं. विराट टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनके नाम 95 मैचों की 87 पारियों में 3227 रन दर्ज हैं. टी-20 में विराट का बैटिंग औसत 52 रन का है. टी-20 में विराट ने 137 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.


2. बाबर आजम: पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी अगर बाबर की तुलना विराट कोहली से करते हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है. पाकिस्तान का यह ओपनर अपनी टीम के लिए हर फार्मेट में लगातार रन बनाता रहा है. टी-20 की अपनी पहली 50 पारियों में बाबर ने 1942 रन बनाए जो विराट कोहली से महज 1 रन कम है.


बाबर आजम अब तक 66 मैचों की 61 पारियों में 2468 रन बना चुके हैं. टी-20 इंटरनेशनल में उनका औसत 48 रन का है. बाबर के नाम एक शतक भी दर्ज है.


3 केएल राहुल: केएल राहुल ने वर्ल्ड कप के अपने आखिरी तीन मैचों में 3 अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड की इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. राहुल ने 54 मैचों की 50 पारियों में 1751 रन बनाए हैं. राहुल ने यह रन 143 की स्ट्राइक रेट से और 40 की औसत से बनाए हैं. राहुल के नाम 2 टी-20 शतकें भी दर्ज हैं.


Australia Tour Pakistan: पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाना चाहते कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कप्तान टिम पैन ने खोला राज


T20 World Cup: भारत में IPL को कोसा जा रहा, न्यूजीलैंड के कप्तान बोले- इसी से मदद मिली