T20 World Cup Stats: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए. पूर्व भारतीय कप्तान ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के 6 मैचों में 296 रन बनाए. वहीं, विराट कोहली की एवरेज 98.67 रही. यह दूसरी बार हुआ है जब विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान ने T20 वर्ल्ड कप 2014 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. हालांकि, भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल मैच में श्रीलंका से हार गई थी.
इन बल्लेबाजों का रहा है दबदबा
T20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण साल 2007 में खेला गया था. T20 वर्ल्ड कप 2007 में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मैथ्यू हैडन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. जबकि T20 वर्ल्ड कप 2009 में श्रीलंका के ओपनर तिलकरत्ने दिलाशान ने यह कारनामा किया था. वहीं, T20 वर्ल्ड कप 2010 में श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. साल 2010 का T20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता था.
T20 वर्ल्ड कप 2021 में बाबर आजम के बल्ले से निकले थे सर्वाधिक रन
साल 2012 का T20 वर्ल्ड कप श्रीलंका में खेला गया था. इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम जीती थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. T20 वर्ल्ड कप 2014 का आयोजन बांग्लादेश में किया गया था, इस वर्ल्ड कप को श्रीलंकन टीम ने अपने नाम किया, जबकि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इसके अलावा T20 वर्ल्ड कप 2016, 2021 और 2022 में क्रमशः तमीम इकबाल, बाबर आजम और विराट कोहली ने सर्वाधिक रन बनाए.
ये भी पढ़ें-