Virat Kohli Record: एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड मैच में भारतीय टीम के सामने अफगानिस्तान है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 213 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत के लिए विराट कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की पारी खेली. पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 6 छक्के जड़े. यह विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल मैच में पहला शतक है. दरअसल, विराट कोहली ने तकरीबन 3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाया है. इससे पहले आखिरी बार विराट कोहली ने नवंबर 2019 में शतक बनाया था.
विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक
दरअसल, विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का यह 71वां शतक है. पूर्व भारतीय कप्तान के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियार की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 104 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 51.94 के औसत और 138.38 की इकॉनमी से 3584 रन बनाए हैं. इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 122 रन है, जो उन्होंने आज अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बनाया. इसके अलावा विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 32 फिफ्टी बना चुके हैं. साथ ही इस फॉर्मेट में वह अब तक 319 चौके और 104 छक्के लगा चुके हैं. वहीं, इस मैच में विराट ने टी20 इंटरनेशनल में 3500 रन भी पूरे कर लिए हैं. वह रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 32 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.
वनडे फॉर्मेट में ऐसा रहा है किंग कोहली का रिकार्ड
आंकड़े बताते हैं कि विराट कोहली का प्रदर्शन वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भी दमदार रहा है. वनडे करियर की बात करें तो विराट कोहली ने अब तक 262 वनडे मैचों में 57.68 की औसत और 92.84 के स्ट्राइक रेट से 12344 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 183 रन रहा है. वहीं, इसके अलावा विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में अब तक 43 शतक और 64 फिफ्टी बना चुके हैं. पूर्व भारतीय कप्तान इस फॉर्मेट में अब तक 126 छक्के और 1159 चौके लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-