Virat Kohli's Record: रन चेज के मामले में क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली टॉप बल्लेबाज़ हैं. लक्ष्य का पीछा करने में विराट कोहली जितना माहिर शायद कोई नहीं हैं. अब उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के खास रिकॉर्ड को तोड़ एक बार फिर गवाही दे दी है कि क्यों वो बेस्ट चेज मास्टर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 85 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ वे वनडे क्रिकेट के इतिहास में सफल रन चेज में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. 


कोहली ने वनडे क्रिकेट के सफल रन चेज में 5,517 रन पूरे कर लिए हैं. इस आंकड़े के साथ उन्होंने दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है. चेन्नई के चेपॉक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भारत ने महज़ 2 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर रनों का पीछा किया और भारत को जीत दिलाई. राहुल और कोहली के बीच चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी हुई. 


85 रनों की बदौलत कोहली वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने वनडे विश्व कप में 1115 रन पूरे कर लिए हैं. अब अगले मैच में वे महज़ 111 रन बनाकर नंबर 10 से सीधा 4 पर आ सकते हैं. फिलहाल वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा 1225 रनों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं. 


कोहली-राहुल की साझेदारी ने भी बनाया रिकॉर्ड 


चौथे विकेट के लिए केएल राहुल और विराट कोहली की 165 रनों की साझेदारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के लिए चौथे या उससे निचले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप हो गई. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में ये भारत की सबसे बड़ी साझेदारी रही. मुकाबले में कोहली ने 85 और केएल राहुल ने नाबाद 97* रन बनाए थे. राहुल ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


World Cup: राहुल और सचिन से कनेक्शन वाले रचिन वर्ल्ड कप में मचा रहे हैं धमाल, भविष्य के सितारे की झलक दिखाई