ICC Cricket World Cup 2023: विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं. उन्होंने भारत के आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ एक अर्धशतकीय पारी खेलकर साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटर डीकॉक और न्यूज़ीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र को भी पीछे छोड़ दिया है. इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिनमें 99.00 की औसत, और 88.52 की स्ट्राइक रेट से 594 रन बना दिए हैं. इस दौरान कोहली ने 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. विराट इस वर्ल्ड कप में तीन बार नॉट-आउट रहकर भी पवेलियन वापस गए हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 103 रनों का है.


वर्ल्ड कप में विराट के नाम हुए सबसे ज्यादा रन


विराट के बिल्कुल पीछे साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक का नाम है, जिन्होंने 4 शतकों के साथ कुल 591 रन बनाए हैं. वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र का नाम मौजूद हैं, जिन्होंने अभी तक के कुल 9 वर्ल्ड कप मैचों में 3 शतकों की मदद से कुल 565 रन बनाए हैं. वहीं, इस तीनों के बाद इस लिस्ट में चौथे नंबर पर एक और भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा का नाम है, जिन्होंने अभी तक में 55 से ऊपर की औसत और 121 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 503 रन बनाए हैं.


भारत के दो सीनियर और महान बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-4 में मौजूद हैं. यही कारण है कि टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. अब अगर टीम इंडिया सिर्फ अगले दो मैच जीत जाती है, तो वर्ल्ड कप 2023 की चैंपियन बन जाएगी.


बहरहाल, भारत के आखिरी लीग मैच की बात करें तो यह नीदरलैंड्स के खिलाफ बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भी विराट कोहली ने मौजूदा वर्ल्ड कप का चौथा और अपने वनडे करियर का 70वां अर्धशतक लगाया है. विराट ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 56 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली है.


यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान किया कमाल, इस रिकॉर्ड के मामले में की सचिन तेंदुलकर की बराबरी