T20 World Cup 2024: विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिलेगी जगह! सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
Virat Kohli: विराट कोहली को लेकर बेहद ही अहम खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से उनका पत्ता कट सकता है.
Virat Kohli, T20 World Cup 2024: विराट कोहली को लेकर बेहद ही अहम खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से उनका पत्ता कट सकता है. विराट 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए अहम खिलाड़ी रहे थे. टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज़ और यूएसए में खेला जाना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का मानना है कि वेस्टइंडीज़ की स्लो पिच विराट कोहली को सूट नहीं करेंगी.
इसके अलावा रिपोर्ट्स में इस बात का भी खुलासा हुआ कि भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को इस बात की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है कि वह विराट कोहली यह समझाने की कोशिश करें कि युवाओं के लिए रास्ता बनाए.
इसके अलावा यह भी बताया गया कि चीफ सिलेक्टर ने कोहली से टी20 की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अपना रवैया बदलने को लेकर बात की थी, जिसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में उन्होंने एग्रेसिव क्रिकेट खेलना चाहा लेकिन वह फेल रहे थे.
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में राजकोट टेस्ट के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी कोहली को लेकर कुछ नहीं कहा था. जय शाह ने इस बात को कंफर्म किया था कि टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी, लेकिन को लेकर उन्होंने कहा था कि उनकी भूमिका पर उचित समय पर बात करेंगे.
अब कोहली के पास टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए आईपीएल इकलौता ज़रिया है. अगर कोहली आईपीएल 2024 में अच्छा परफॉर्म करते हैं, तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है.
रिपोर्ट में बताया गया कि सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी टीम को आगे ले जाने के लिए ज़्यादा सूट करते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिलती है या नहीं.
ये भी पढ़ें...