IND Vs ENG: टीम इंडिया को लगेगा तगड़ा झटका, टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की वापसी बेहद मुश्किल
IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं है. विराट कोहली की वापसी की संभावना भी नज़र नहीं आ रही है.
![IND Vs ENG: टीम इंडिया को लगेगा तगड़ा झटका, टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की वापसी बेहद मुश्किल Virat kohli set to miss entire test series against England, due to personal reasons IND Vs ENG: टीम इंडिया को लगेगा तगड़ा झटका, टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की वापसी बेहद मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/ab2f778f3c1e0ca16ad653aa68dda09d1707393858854127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक भी मैच नहीं खेलने की आशंका बढ़ गई है. पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थी कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट का हिस्सा हो सकते हैं. लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली पूरी सीरीज से ही बाहर रह सकते हैं. आखिरी तीन टेस्ट से टीम इंडिया का एलान 9 फरवरी को होने की संभावना है. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अभी तक विराट कोहली ने यह जानकारी नहीं दी है कि वो सीरीज के बाकी बचे हुए कितने मैच खेलने के लिए उपलब्ध हैं.
विराट कोहली को सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया में जगह मिली थी. लेकिन निजी कारणों का हवाला देकर विराट कोहली ने सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले नाम वापस ले लिया. विराट कोहली ने पहले शुरुआती दो मैचों के लिए खुद को उपलब्ध नहीं बताया था. इसके बाद ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट में दावा किया गया कि विराट कोहली तीसरे और चौथे टेस्ट से भी बाहर रहेंगे. अब सामने आई जानकारी के मुताबिक विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में भी वापसी नहीं करेंगे.
विराट खुद तय करेंगे वापसी
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया में वापसी विराट कोहली खुद तय करेंगे. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ''विराट कोहली तय करेंगे कि वो कब टीम इंडिया में वापसी करना चाहते. विराट कोहली ने अभी तक बीसीसीआई को उपलब्ध होने के बारे में जानकारी नहीं दी है. विराट कोहली जब भी उपलब्ध होंगे उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा.''
बता दें कि विराट कोहली का नहीं खेलना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी विराट कोहली का बल्ला जमकर रन बना रहा था. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है जिसके पास 100 टेस्ट खेलने का अनुभव हो.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)