IND Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. फील्डिंग के दौरान चोटिल होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे. रोहित शर्मा के स्थान पर विराट कोहली ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आएंगे. इससे पहले अपने वनडे करियर में 6 बार ही विराट कोहली ने ओपनिंग का जिम्मा संभाला है. बतौर ओपनर विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है.


दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे में एक कैच पकड़ने की कोशिश में कप्तान रोहित शर्मा का अंगूठा चोटिल हो गया. चोटिल होने के तुरंत बाद रोहित शर्मा मैदान से बाहर चले गए थे. बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की चोट पर अपडेट जारी करते हुए बताया कि उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. रोहित शर्मा की चोट कितनी गंभीर है यह अभी तक मालूम नहीं चल पाया है.


लेकिन टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा की चोट के साथ रिस्क नहीं लेना चाहता है इसलिए उनके स्थान पर विराट कोहली को ओपन करने का जिम्मा दिया गया है. विराट कोहली शिखर धवन के साथ ओपनिंग करते हुए नज़र आएंगे. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि जरूरत पड़ने पर रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में बल्लेबाजी करेंगे या नहीं. बीसीसीआई स्कैन की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही इस बारे में कोई फैसला ले सकती है.


बता दें कि यह 7वां मौका होगा जब विराट कोहली ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आएंगे. इससे पहले विराट कोहली ने 6 पारियों में ओपन करते हुए 26 के औसत से 161 रन ही बनाए हैं. बतौर ओपनर विराट कोहली सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं. गौर करने वाली बात है कि विराट कोहली ने 2008 में अपने करियर का आगाज बतौर ओपनर ही किया था. 


मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत के सामने 272 रन की चुनौती रखी है. बांग्लादेश ने 69 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन मेहंगी हसन ने मोर्चा संभालते हुए टीम को मैच में वापस ला दिया और बांग्लादेश की टीम 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाने में कामयाब रही. अगर इंडिया इस मैच को नहीं जीत पाती है तो वह बांग्लादेश की धरती पर वनडे सीरीज भी गंवा देगी.