Asia Cup 2022: एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को टक्कर होने वाली है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म चर्चा का विषय बना हुआ है. विराट कोहली हालांकि इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही बेहद ही खास मुकाम हासिल करने वाले हैं. विराट कोहली का यह टी20 क्रिकेट में 100वां मुकाबला होगा.
इसके साथ ही विराट कोहली ऐसा कारनामा भी करेंगे जो कि अब तक कोई और भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पाया है. यह मैच खेलने के साथ ही विराट कोहली हर फॉर्मेट में 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
विराट कोहली ने अभी तक 99 टी20 मैचों के अलावा 102 टेस्ट और 262 वनडे मैच खेले हैं. विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है और वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. इतना ही नहीं विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक जड़े हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली सिर्फ सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग से पीछे हैं.
विराट कोहली के फॉर्म को लेकर है चर्चा
हालांकि इस समय विराट कोहली का फॉर्म चर्चा का केंद्र बना हुआ है. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बीते तीन साल से शतक नहीं लगाया है. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई लिमिटिड ओवर सीरीज में भी विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था. विराट कोहली को हालांकि वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई सीरीज से आराम दिया गया था.
विराट कोहली का कहना है कि इंग्लैंड दौरे पर असफल होने के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में बदलाव किए हैं. हर किसी की नज़र इसी बात पर है कि एशिया कप में विराट कोहली किस तरह का प्रदर्शन करते हैं. एशिया कप की परफॉर्मेंस के जरिए ही विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिलेगी.
Shubman Gill को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम, इस टीम की ओर से खेलते नज़र आएंगे