विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वो इस दौरान 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे जिसकी शुरूआत 3 अगस्त से हो रही है. पिछली रिपोर्ट्स की अगर बात करें तो ये कहा जा रहा था कि विराट कोहली शायद वेस्टइंडीज दौरे पर न जाए लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि वो टीम के साथ जुड़ेंगे.

विराट कोहली का वर्ल्ड कप जीतने का सपना उस वक्त टूट गया जब न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में हराकर टीम को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था. अब वेस्टइंडीज दौरे को देखते हुए कोहली ने सेलेक्टर्स को इस बात की जानकारी दी है कि वो छोटे फॉर्मेट के साथ टेस्ट मैच भी खेलना चाहते हैं.

बता दें कि कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे से नॉन स्टाप खेल रहे हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 वनडे और टी20 सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया था. लेकिन घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान वो टीम से जुड़ गए थे.

विराट कोहली की टीम 3 टी20 मैच की सीरीज 6 अगस्त से खेलेगी. वहीं इसके बाद ठीक इसी जगह टीम वनडे मैच भी खेलेगी. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत 22 अगस्त से होगी जो 3 सितंबर तक चलेगी.