नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में विराट जिस में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के जरिए कोहली लोगों को फिटनेस मोटिवेशन दे रहे हैं. सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच 29 जनवरी को खेला जा रहा है. कैप्टन विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विराट कोहली जिम में वर्कआउट कर रहे हैं. इस दौरान वो हैरतअंगेज रूप से एक बाक्स पर छलांग लगाते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो के कैप्शन में कोहली ने लिखा कि अपने काम को बेहतर ढंग से करने के लिए बेहतर फिटनेस का कोई और विकल्प नहीं हो सकता है. गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छी डाइट और फिटनेस के चलते काफी बेहतर हुआ है. दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के इस शानदार परफॉर्मेंस में कैप्टन कोहली का जबरदस्त रोल है.
भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच विक्रम राथौड़ ने कहा कि इन दिनों खिलाड़ियों को बहुत सारी क्रिकेट खेलनी होती है. साथ ही उनको लगातार बेहतर प्रदर्शन करना होता है. समय के साथ क्रिकेट भी बदल रहा है. यहां तक कि अब टेस्ट मैच में भी बड़े शॉट्स देखे जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
IND v NZ 3rd T-20: आज न्यूजीलैंड में पहली टी-20 सीरीज जीतने उतरेगा भारत, 12.30 बजे शुरू होगा मैच
इस खास रिकॉर्ड से महज 25 रन दूर हैं कप्तान कोहली, धोनी कर लेंगे बराबरी