विराट कोहली ने साल 2008 की अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए अपने सफर के बारे में बात की. पोस्ट करते हुए कोहली ने उन सभी आशीर्वाद देने वालों का भी शुक्रिया किया जो लोगों ने उन्हें पूरे सफर के दौरान दिया.
कोहली ने लिखा, ' शुरू से ही यानी की साल 2008 से लेकर अब तक मेरे इस सफर के 11 साल पूरे हो चुके हैं. मैं भगवान का शुक्रियाअदा करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया. आप सभी को अपने सपने पूरे करने के लिए वो ताकत पॉवर मिले. हमेशा सही रास्ता चुनें.'
अंडर 19 क्रिकेट से अपनी पहचान बनाने वाले विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था. हालांकि शुरूआत उनके लिए ज्यादा अच्छी नहीं रही और वो सिर्फ 12 रन ही बना पाए. उन्होंने अपना पहला शतक साल 2009 में लगाया था. तो वहीं अब विराट वनडे में दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
विराट कोहली ने कुल 239 वनडे, 77 टेस्ट और 70 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में कुल 11,520 रन बनाए हैं तो वहीं टेस्ट में कोहली ने 6613 रन और टी20 में 2369 रन बनाए हैं.