Virat Kohli On Ahmedabad Test Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली थी. इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान ने 186 रन बनाए थे. वहीं, अब इस पारी पर विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब उस मैच में मैंने बड़ा स्कोर बनाया तो मुझे सुकून मिला. इसके अलावा मैं कापी उत्साहित था. साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान ने बताया कि उस शतक के बाद कैसी फीलिंग्स थी. दरअसल, विराट कोहली आरसीबी के अपने पूर्व साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स से यूट्यूब चैनल पर बात कर रहे थे.


'मैं वनडे के अलावा टी20 फॉर्मेट में लगातार रन बना रहा था, लेकिन...'


विराट कोहली ने कहा कि मैं पिछले लंबे वक्त से एबी डिविलियर्स के साथ लगातार बातचीत कर रहा था. वह जानते हैं कि मुझे टेस्ट फॉर्मेट कितना पसंद है. उन्होंने कहा कि मैं वनडे के अलावा टी20 फॉर्मेट में लगातार रन बना रहा था, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहा था. साथ ही उन्होंने इस बात को दोहराया कि टेस्ट क्रिकेट से उन्हें कितना लगाव है. इसके अलावा विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के साथ कई अन्य टॉपिक पर अपनी बात रखी.


कल चेन्नई में खेला जाएगा सीरीज का आखिरी वनडे मैच


गौरतलब है कि भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. इससे पहले भारतीय टीम ने 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. अब दोनों टीमें 3 वनडे मैचों की सीरीज में आमने-सामने है. भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, लेकिन विशाखापत्तनम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 10 विकेट से हराया. दोनों देशों के बीच सीरीज का आखिरी मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


एडेन मार्करम के कैप्टन बनने के बाद डेविड मिलर का सनसनीखेज खुलासा, बोले- 'मैं खुद बनना चाहता था टी20 का...'