Virat Kohli Photo: कोहली ने दिलचस्प कैप्शन के साथ शेयर की फोटो, फैंस ने तारीफों के बांध दिए पुल
IND vs WI: विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर हाल ही में दिलचस्प कैप्शन के साथ फोटो शेयर की. इस पर फैंस ने तारीफों के पुल बांध दिए.
![Virat Kohli Photo: कोहली ने दिलचस्प कैप्शन के साथ शेयर की फोटो, फैंस ने तारीफों के बांध दिए पुल Virat Kohli shares photos on social media with interesting captions fans praised Virat Kohli Photo: कोहली ने दिलचस्प कैप्शन के साथ शेयर की फोटो, फैंस ने तारीफों के बांध दिए पुल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/b05a6a0f12efc8d71cf575088e955c561687540218509344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Photo: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों ब्रेक पर हैं. टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज से पहले सभी खिलाड़ी छुट्टी मना रहे हैं. कोहली कई जगहों पर घूमने गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरें भी शेयर की हैं. कोहली ने हाल ही में ट्विटर पर दिलचस्प कैप्शन के साथ एक फोटो शेयर की, जो कि फैंस को काफी पसंद आई. इस फोटो पर कई दिलचस्प कमेंट देखने को मिले.
कोहली ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है. यह फोटो किसी मेट्रो या ट्रेन की लग रही है. कोहली ने फोटो के साथ इंग्लिश में दिलचस्प कैप्शन लिखा है. कोहली की इस फोटो को खबर लिखने तक डेढ लाख से ज्यादा लोगों ने देखा. इसे करीब 25 हजार लोगों ने लाइक किया. फोटो पर फैंस ने तारीफों के पुल बांध दिए हैं. वहीं कुछ फैंस ने कोहली फॉर्म को लेकर भी लिखा है.
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारत ने वनडे और टेस्ट सीरीज घोषित कर दी है. भारत ने विराट कोहली को दोनों ही टीमों को हिस्सा बनाया है. भारत-वेस्टइंडीज के बीच डोमनिका में 12 जुलाई से टेस्ट खेला जाएगा. इसके बाद 20 जुलाई से दूसरे टेस्ट का आगाज होगा. 27 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज होगा. वहीं 3 अगस्त से टी20 सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम इस दौरे पर आखिरी मैच 13 अगस्त को खेलेगी. भारत ने टी20 के लिए अभी टीम घोषित नहीं की है.
When in the tube 🤷🏻♂️ pic.twitter.com/poEzsCpnTm
— Virat Kohli (@imVkohli) June 23, 2023
Tu GOAT hai pic.twitter.com/6BbUGy1RpV
— Daksh (@82MCG_) June 23, 2023
The Greatest of all time Virat Kohli 🐐 pic.twitter.com/uTmMyYVktk
— Shaurya (@Kohli_Devotee) June 23, 2023
यह भी पढ़ें : Mukesh Kumar IND vs WI: मुकेश को भारत की टेस्ट-वनडे टीम में मिली जगह, बंगाल क्रिकेट संघ ने भेजा स्पेशल मैसेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)