नई दिल्ली/मुंबई: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खुद को एक बार फिर से क्रिकेट के लिए फिट करने में लगे हुए हैं. बीते दिनों आईपीएल में कंधे की चोट की वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी. जिसकी वजह से वो इंग्लैंड दौरे के तैयारियों के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने भी नहीं जा पाए. लेकिन विराट अब अपनी चोट से उबर रहे हैं और अपनी खूबसूरत वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ भी वक्त बिता रहे हैं.


टीम इंडिया के कप्तान और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी को काफी वक्त बीत चुका है, लेकिन इस जोड़ी की ज़िंदगी में ऐसे मौके कम ही देखने को मिलते हैं. जब दोनों एक साथ वक्त गुज़ारते हों.


अभी बीते रोज़ विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ जिम में पसीना बहाते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में विराट अनुष्का की तारीफ भी करते नज़र आ रहे हैं. यही नहीं वीडियो की आखिर में विराट ये भी कहते हैं कि अनुष्का उनसे ज्यादा कार्डियो करती हैं.


बता दें कि विराट को जब भी मौका मिलता है वो अनुष्का के साथ की वीडियो और तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं. आईपीएल खत्म होन के बाद विराट कोहली फिलहाल आराम कर रहे हैं, वहीं अनुष्का इन दिनों अपने कई फिल्म प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं.


अनुष्का इन दिनों वरुण धवन के ‘साथ सुई’ धागा और शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जीरो’ कर रही हैं. इन फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है और कुछ शेड्यूल पूरे भी हो गए हैं. 


देखें वीडियो: