विराट कोहली के शॉट से रोया था पूरा पाकिस्तान, वर्ल्ड कप में किया 'अकल्पनीय' काम
Virat Kohli: विराट कोहली ने आज ही के दिन दो साल पहले पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. उन्होंने 2022 टी20 विश्व कप में 'अकल्पनीय' काम कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.
Virat Kohli Shot Of The Century 2022 T20 World Cup: विराट कोहली (Virat Kohli) ने दो साल पहले आज ही के दिन (23 अक्टूबर, 2022) पूरे पाकिस्तान को अपने एक शॉट से रोने पर मजबूर कर दिया था. किंग कोहली ने आज के दिन शायद टी20 इंटरनेशनल की सबसे महान पारी खेली थी. यहां हम बात कर रहे हैं 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले की, जिसमें किंग कोहली ने 'अकल्पनीय' काम कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.
2022 टी20 वर्ल्ड कप का 16वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था. मुकाबले में पाकिस्तान काफी आगे था और ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया मैच हार जाएगी, लेकिन विराट कोहली ने शानदार पारी खेलकर पूरी तस्वीर ही बदल दी थी.
विराट कोहली ने ऐसे किया था कमाल
मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 159/8 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए शान मसूद ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 52 रन बनाए थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 31 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इस दौरान नंबर तीन पर उतरे विराट कोहली क्रीज पर मौजूद थे. कोहली के साथ हार्दिक पांड्या भी थे. दोनों ने धीरे-धीरे मैच को आगे बढ़ाया और इस मोड़ पर पहुंचा दिया कि आखिरी की 8 गेंदों में 28 रनों की दरकार थी.
यहां से कोहली ने हारिस रऊफ के ओवर की चौथी गेंद पर ऐसा छक्का लगाया, जो क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया. कोहली के उस शॉट को आईसीसी ने 'शॉट ऑफ द सेंचुरी' के खिताब से नवाजा था. इसके बाद कोहली ने अगली गेंद पर फिर छक्का लगाया था. यहां से आखिरी ओवर में 16 रनों की दरकार थी. मुकाबले में टीम इंडिया को आखिरी गेंद पर जीत मिली. विनिंग रन रविचंद्रन अश्विन के बल्ले से निकला था.
View this post on Instagram
ये भी पढे़ं...
Diwali 2024: जब दीवाली के दिन मैदान पर उतरी थी टीम इंडिया, जानें क्या रहा था रिजल्ट