क्यों वनडे और टी20 में विराट कोहली की जगह पर नहीं खड़ा हो सकता कोई सवाल?
विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा होना चाहिए. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह विराट कोहली की दमदार परफॉर्मेंस है.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में विराट कोहली के खेलने पर सवालिया निशान लगा हुआ है. लेकिन विराट कोहली के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें टी20 क्रिकेट और वनडे से बाहर रखना मुमकिन नज़र नहीं आ रहा है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में विराट कोहली के खेलने का समर्थन किया है.
सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली की जगह पर कोई सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता. सुनील गावस्कर ने कहा, ''विराट कोहली ने बीते 1.5 में कमाल का परफॉर्मेंस दिखाया है. वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली का फॉर्म लाजवाब रहा है. विराट कोहली की लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में जगह पर कोई बहस की ही नहीं जा सकती है.''
दरअसल, नवंबर 2022 के बाद से ही विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. लेकिन इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली की वापसी की संभावना बढ़ गई है. विराट कोहली उन 30 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके नाम पर वर्ल्ड कप के लिए विचार किया जा रहा है. वर्ल्ड कप की परफॉर्मेंस के बाद विराट कोहली की वापसी का दावा और मजबूत हुआ है.
विराट कोहली की वापसी तय
रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा भी जाहिर की है. हालांकि 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार होने के लिए विराट कोहली को आईपीएल में कमाल करना पड़ेगा. आईपीएल की परफॉर्मेंस के आधार पर ही टीम में उनकी जगह पक्की होने की संभावना है.
विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा की वापसी के कयास भी चल रहे हैं. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि रोहित शर्मा ही टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नज़र आएंगे. अफगानिस्तान के खिलाफ इसी महीने खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.