एक्सप्लोरर
Advertisement
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली चाहते हैं टीम में हो कुलदीप-चहल की वापसी
सौरभ गांगुली ने कहा है कि विराट कोहली को चाइनामैन कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टीम में वापस लाना चाहिए.
भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज़ में खेले सीमित ओवरों के मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम स्वदेश में भी सीरीज़ जीतने से चूक गई. लेकिन इन दोनों ही सीरीज़ में टीम इंडिया को लेकर एक बात जो रही वो ये कि कुलदीप और चहल टीम का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में अब टीम इंडिया के सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली ने कहा है कि टीम में इन दोनों ही स्पिनर्स की वापसी होनी चाहिए.
सौरभ गांगुली ने कहा है कि विराट कोहली को चाइनामैन कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टीम में वापस लाना चाहिए. इन दोनों ने इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में दमदार प्रदर्शन किया था.
एमएस धोनी की टीम में रविचन्द्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा स्पिन अटैक की जिम्मेदारी संभालते थे. लेकिन 2015 विश्वकप के बाद से भविष्य की टीम बनाने को ध्यान में रखते हुए विराट की टीम में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप और चहल पर भरोसा दिखाया गया.
गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखा, "यह अच्छी टीम है लेकिन विराट को इन प्रारूप में कलाई के स्पिनरों को वापस लाना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि चहल को सिर्फ इसलिए आराम दिया गया होगा ताकि दूसरों को मौका दिया जा सके नहीं तो उन्हें टी-20 प्रारूप में टीम में होना चाहिए."
गांगुली ने कहा कि अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए दूसरे क्या कह रहे हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि जो शख्स मायने रखता है वो कप्तान है.
उन्होंने कहा, "टी-20 विश्व कप अगले साल आस्ट्रेलिया में होना है, ऐसे में लोगों के विचार मायने नहीं रखते. इन सभी में जो शख्स मायने रखता है वो हैं विराट और उनके लिए जरूरी है कि वह लंबे समय तक शांत रहें."
आपको बता दें कि अगले साल सभी टीमें क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के लिए ऑस्ट्रेलिया में विश्वकप खेलेंगी. जिसमें भारतीय टीम को एक प्रबाल दावेदार के रूप में माना जा रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Advertisement