Virat Kohli: 'विराट कोहली होने चाहिए टेस्ट टीम के कप्तान', रोहित की कैप्टंसी के पक्ष में नहीं पूर्व भारतीय दिग्गज
Indian Test Team: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एस बद्रीनाथ ने कहा कि टेस्ट में विराट कोहली को भारत की कमान संभालनी चाहिए.
Indian Test Team Captain Debate: भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला बुरी तरह से गंवाया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में एक पारी और 32 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. भारत की इस हार से टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एस बद्रीनाथ काफी निराश दिखे. भारत की शर्मनाक हार देख एस बद्रीनाथ ने कहा कि विराट कोहली को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान होना चाहिए, रोहित शर्मा से उनकी कोई तुलना नहीं है.
टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर एस बद्रीनाथ ने कहा, "विराट कोहली को इंडिया का टेस्ट कप्तान होना चाहिए. विराट कोहली और रोहित शर्मा की कोई तुलना नहीं है, टेस्ट क्रिकेट के मामले में वो बड़ा खिलाड़ी है. रोहित ने खुद को भारत के बाहर बतौर ओपनर साबित नहीं किया है. तो वो वहां क्यों हैं?"
पूर्व भारतीय दिग्गज ने विराट कोहली के टेस्ट आंकड़ों के बारे में बात करते हुए कहा, "बतौर कप्तान और बल्लेबाज़ विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने कप्तान के रूप में 54 की औसत से 5,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 40 टेस्ट मैच जीते हैं. तो फिर वो भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान क्यों नहीं हैं? मैं ये जायज़ सवाल खड़ा करना चाहता हूं. वो टीम में बेस्ट टेस्ट बैटर है."
अब तक ऐसा रहा विराट कोहली का टेस्ट करियर
विराट कोहली ने अब तक अपने करियर में 112 टेस्ट मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 189 पारियों में बैटिंग करते हुए 49.38 की औसत से 8790 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 254* का रहा है. कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. हालांकि उससे पहले 2008 में वो अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर चुके थे.
ये भी पढ़ें...