Virat Kohli & Joe Root: भारतीय टीम (Indian Team) इंग्लैंड (England) के खिलाफ 1 जुलाई से सीरीज का पांचवां टेस्ट खेलेगी. भारतीय टीम पिछले साल इंग्लैंड (England) के दौरे पर गई थी, जहां 5 टेस्ट मैच खेलना था, लेकिन कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बढ़ते मामले के कारण महज 4 मैच खेले जा सके. अब सीरीज का पांचवा मैच 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच खेला जाएगा. पिछले साल विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टीम (Indian Team) के कप्तान थे, लेकिन इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. बहरहाल, भारतीय टीम (Indian Team) इस सीरीज में 2-1 से आगे है.
'जो रूट और विराट कोहली के बीच होगी रोचक जंग'
अब विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान को जो रूट (Joe Root) के साथ आमने-सामने होने के लिए तैयार रहना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि बाकी चीजों को दरकिनार कर विराट कोहली (Virat Kohli) को बस अपने खेल पर फोकस करना चाहिए. राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने कहा कि जो रूट (Joe Root) और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों शानदार प्लेयर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच हेल्दी कम्पीटिशन देखने को मिलेगा. राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और जो रूट (Joe Root) के बीच यह कम्पीटिशन बस मैदान पर देखने को मिलेगा, ऑफ द फील्ड दोनों अच्छे दोस्त हैं.
शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं जो रूट
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए पिछला कुछ साल बहुत अच्छा नहीं रहा है. वहीं, आईपीएल 2022 (IPL 2022) में विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इस साल विराट कोहली (Virat Kohli) 16 मैचों में महज 341 रन बना सके. इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान का औसत महज 22.73 का रहा. जबकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. न्यूजीलैंड (NZ) के खिलाफ 2 मैचों की 4 पारियों में जो रूट (Joe Root) अब तक 305 रन बना चुके हैं. जिसमें 2 शतकीय पारी शामिल है.
ये भी पढ़ें-