Virat Kohli Should Banned Steve Harmison: विराट कोहली हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चर्चा का विषय रहे थे. सीरीज में कोहली के बल्ले से एक शतक के अलावा दूसरी कोई बड़ी पारी नहीं निकली थी, लेकिन मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोंस्टस के साथ भिड़ने के मामले में भारतीय बल्लेबाज ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने कहा कि कोहली ने कोंस्टस के साथ जो किया उसके लिए उन्हें बैन कर देना चाहिए. 


इसके अलावा स्टीव हार्मिसन ने सैम कोंस्टस से कहा कि उन्हें विरोधी खिलाड़ियों के उकसाने में नहीं आना चाहिए. बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में कोहली को कोंस्टस के साथ हुए टकराव के बाद मैच फीस का 20 प्रतिशत फाइन लगा था. 


हार्मिसन ने कोहली को लेकर अपना प्यार जाहिर किया, लेकिन उन्होंने कहा किसी को अपनी लाइन क्रास नहीं करनी चाहिए. टॉकस्पोर्ट पर बात करते हुए स्टीव हार्मिसन ने कहा, "वहां कोहली के साथ क्या हुआ - कोहली बुरी तरह आउट ऑफ ऑर्डर थे. विराट ने जो किया उसके लिए उन्हें बैन कर देना चाहिए. आप जानते हैं कि मैं विराट कोहली से कितना प्यार करता हूं और उन्होंने खेल के लिए जो किया है, लेकिन एक लाइन है और आप उसे क्रास नहीं करते हैं."


क्या था पूरा माजरा?


बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के सैम कोंस्टस के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के दौरान कोहली का कंघा ऑस्ट्रेलिया के सैम कोंस्टस से टकरा गया था. लोगों का मानना था कि कोहली ने जानबूझकर ऐसा किया था. इस टकराव के बाद कोहली और कोंस्टस के बीच बहस हुई थी. इसके बाद अंपायर को दोनों खिलाड़ियों के बीच में आना पड़ा था. 


 


ये भी पढ़ें...


यूपी को मिलेगा एक और नया स्टेडियम, इतने एकड़ जमीन का होगा इस्तेमाल; सीएम योगी ने किया एलान