T20 World Cup के लिए विराट कोहली को नहीं मिलनी चाहिए टीम इंडिया में जगह, सहवाग ने किया ऐसा दावा
T20 World Cup: वीरेंद्र सहवाग टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली को इंडिया के टॉप थ्री का हिस्सा नहीं देखते. सहवाग ने विराट की बजाए ईशान किशन को प्राथमिकता दी है.
T20 World Cup: पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. लेकिन इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया नए कप्तान और नए कोच के साथ मैदान में उतरेगी. इसी बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली टीम का हिस्सा नहीं देखते हैं.
पिछले बार वर्ल्ड कप में भारत के अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मिली करारी हार से हुई थी. इस वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया में काफी बड़े बदलाव हुए. रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि रवि शास्त्री की जगह अब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बन चुके हैं.
वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि इंडिया को अपने टॉप थ्री में रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशन को रखना चाहिए. सहवाग ने कहा, ''इंडिया के पास कई सारे ऑप्शन हैं. लेकिन मेरा मानना है कि जब इंडिया इस साल ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेलने जाए तो टॉप थ्री में रोहित शर्मा, ईशान किशन और केएल राहुल ही होने चाहिए.''
उमरान को मिलना चाहिए मौका
बता दें कि टी20 और वनडे में टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं. विराट कोहली हालांकि पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. सहवाग ने कहा, ''इंडिया को लेफ्ट और राइट के कॉम्बिनेशन के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. चाहे वो रोहित-किशन हो या फिर राहुल-किशन.''
सहवाग ने उमरान मलिक को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए मौका देने की सलाह दी है. सहवाग का कहना है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ उमरान मलिक को टीम इंडिया के गेंदबाजी अटैक का हिस्सा बनाया जाना चाहिए.
Ben Stokes की चेतावनी- बचकर रहे टीम इंडिया, नहीं बदलेंगे खेलने का तरीका