Virat Kohli: लगातार आग उगल रहा है विराट कोहली का बल्ला, कोई नहीं है आसपास; आंकडे़ं देख हो जाएंगे हैरान
IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर रहे. विराट कोहली ने 2 मैचों में 43 की एवरेज से 172 रन बनाए.

Virat Kohli Stats: पिछले दिनों भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेला गया. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला था. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. जबकि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट झटके थे. दरअसल, आंकड़ें बताते हैं कि विराट कोहली टीम इंडिया के लिए लगातार रन बना रहे हैं. खासकर, अगस्त 2022 के बाद से विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है.
भारत के लिए लगातार रन मशीन साबित हो रहे हैं विराट कोहली...
वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले. इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली थे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सायकल 2021-23 में विराट कोहली ने सर्वाधिक रन बनाए. इस तरह आंकड़ें बताते हैं कि विराट कोहली भारत के लिए लगातार रन मशीन साबित हो रहे हैं.
साउथ अफ्रीका सीरीज में भी खूब चला विराट कोहली का बल्ला...
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी. इस सीरीज में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. डीन एल्गर ने 2 मैचों में 67 की एवरेज से 201 रन बनाए. इसके बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली दूसरे नंबर पर रहे. विराट कोहली ने 2 मैचों में 43 की एवरेज से 172 रन बनाए. बताते चलें कि इस सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया को पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की. दूसरे टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

