Virat Kohli Six Injured Security Guard: विराट कोहली पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए थे. वह सिर्फ 05 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. लेकिन दूसरी पारी में कोहली अच्छे टच में दिखाई दिए. इस दौरान कोहली ने एक ऐसा छक्का लगाया, जिससे सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गया.
कोहली के छक्के वाली गेंद सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर लगी. गेंद को सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर लगते देख कोहली चिंता में दिखाई दिए. गेंद लगने के तुरंत बाद फिजियो सिक्योरिटी गार्ड के पास पहुंचे. फिर गार्ड वहां से हटकर चला गया. बता दें कि गेंद एक टप्पा खाने के बाद गार्ड के सिर पर लगी थी. यह घटना 101वें ओवर में हुई.
गार्ड के सिर पर गेंद लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली ने स्टार्क की गेंद पर ऑफ साइड में बड़े ही शानदार तरीके से छक्का लगाया. गेंद डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के अंदर गिरी और एक टप्पा खाकर वहां बैठे सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर जा लगी. गार्ड इस बात से अंजान था कि गेंद उसकी तरफ आ रही है.
पहली पारी में फ्लॉप रहे थे कोहली, दूसरी पारी में जड़ा शतक
विराट कोहली पर्थ टेस्ट की पहली पारी में पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए थे. पहली पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 05 रन निकल सके थे. लेकिन दूसरी पारी में कोहली अच्छी लय में दिखाई दिए और उन्होंने शतक जड़ दिया. कोहली ने 143 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 100* रन बनाए. कोहली का शतक पूरा होते ही भारत की तरफ से पारी घोषित कर दी गई. कप्तान बुमराह ने 487/6 रन पर पारी घोषित की और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. ऑस्ट्रेलिया सामने 534 रनों का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें...