एक्सप्लोरर
Advertisement
तीसरे टेस्ट से पहले टीम में बदलाव को लेकर आलोचकों को कोहली का करारा जवाब
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया 2-0 से पिछड़ गई है. लेकिन आज से शुरु होने जा रहे तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के पास वापसी का सुनहरा मौका है.
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया 2-0 से पिछड़ गई है. लेकिन आज से शुरु होने जा रहे तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के पास वापसी का सुनहरा मौका है. लेकिन अगले मैच में उतरने से पहले विराट ने उन आलोचकों को जवाब दिया है. जो अकसर टीम सलेक्शन पर सवाल उठाते हैं.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम में बार बार बदलाव से उनके खिलाड़ी असुरक्षित महसूस नहीं करते और ऐसा सोचना भी अजीब है.
कोहली ने बतौर कप्तान 37 टेस्ट में 37 बदलाव किये और कल से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में भी यह चलन जारी रहने की उम्मीद है.
कोहली ने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा सोचता है. यह सब बातें बाहर ही की जाती है और लोगों को मनगढंत कहानियां बनाने का शौक है. हमारे लिये मैच जीतना प्राथमिकता है. हम यह नहीं सोचते कि किसी का करियर दाव पर है या उसके भविष्य का क्या होगा.’’
उन्होंने कहा,‘‘हमारा फोकस इस टेस्ट पर है. हम किसी के करियर के बारे में नहीं सोच रहे. यह सोचना भी अजीब है.’’
उन्होंने कहा,‘‘यह आपकी सोच है. मैं ऐसा नहीं सोचता लिहाजा अपने खिलाड़ियों से यह नहीं कहूंगा कि उनके करियर दाव पर है. यह सोच ही अजीब है.’’
भारतीय कप्तान ने कहा,‘‘जब आप अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं तो कुछ और सोच ही नहीं सकते. आपके जेहन में सिर्फ टीम को जीत दिलाने का ख्याल होता है. इसके अलावा और कुछ नहीं.’’
उन्होंने यह भी कहा कि वह कमर की तकलीफ से उबर चुके हैं और पूरी तरह फिट हैं.
उन्होंने कहा,‘‘मैं ठीक हूं. मुझे 2011 में पहली बार दर्द हुआ था. कई बार कार्यभार से ऐसा होता है. आप मांसपेशियों को मजबूत बनाने पर मेहनत कर सकते हैं, आराम कर सकते हैं और रिहैबिलिटेशन ताकि फिर से फिट हो सकें.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion