ICC Test Batting Rankings: पिछले 6 सालों की सबसे खराब रैंकिंग पर पहुंचे कोहली, श्रेयस अय्यर ने लगाई लंबी छलांग
ICC टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में दो भारतीय शामिल हैं. ऋषभ पंत छठे पायदान पर और रोहित शर्मा नौवें क्रम पर मौजूद हैं.
Virat Kohli Test Rankings: विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 क्रिकेट में तो जोरदार वापसी कर चुके हैं लेकिन टेस्ट में उनका खराब प्रदर्शन जारी है. इसका असर यह हुआ है कि ताजा ICC टेस्ट बैटिंग रैंकिंग्स में वह दो स्थान और फिसलकर 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं. यह पिछले 6 साल में उनकी सबसे खराब टेस्ट रैंकिंग है. इससे पहले नवंबर 2016 में वह इस पायदान पर मौजूद थे.
श्रेयस अय्यर की लंबी छलांग
श्रेयस अय्यर ने इस पूरे साल टेस्ट और वनडे क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला जमकर चला. नतीजा यह हुआ कि श्रेयस ने टेस्ट रैंकिंग में सीधे 10 स्थानों की छलांग लगाते हुए 16वां स्थान हासिल कर लिया है.
टॉप-10 में भारत के दो बल्लेबाज
बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने टॉप पर बरकरार हैं. उनके बाद इस लिस्ट में बाबर आजम, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और जो रूट टॉप-5 बल्लेबाज हैं. यहां छठे नंबर पर ऋषभ पंत बरकरार है. उनके बाद केन विलियमसन, दिमुथ करुणारत्ने, रोहित शर्मा और उस्मान ख्वाजा का नंबर आता है.
आईसीसी रैंकिंग्स: टॉप-10 गेंदबाज
टेस्ट गेंदबाजों में टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां पैट कमिंस पहले पायदान पर बरकरार हैं. उनके बाद जेम्स एंडरसन, कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, ऑली रॉबिन्सन, शाहीन अफरीदी, काइल जैमिसन, मिचेल स्टार्क और नील वेगनर का नाम आता है.
आईसीसी रैंकिंग्स: टॉप-10 ऑलराउंडर्स
टेस्ट ऑलराउंडर्स में शुरुआती दो स्थान पर भारतीयों का कब्जा है. रविंद्र जडेजा पहले पायदान पर और आर अश्विन दूसरे नंबर पर मौजूद है. तीसरे स्थान पर शाकिब अल हसन और चौथे क्रम पर बेन स्टोक्स मौजूद हैं. इनके बाद मिचेल स्टार्क, जेसन होल्डर, पैट कमिंस, कॉलिन डी ग्रेडहोम, काइल मेयर्स और काइल जैमिसन मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें...
Ramiz Raja: 'ऐसा लगा जैसे छापा पड़ा, सामान तक नहीं उठाने दिया', बर्खास्त PCB चेयरमैन ने निकाली भड़ास