IND vs SA Final: विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले से पूर्व टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सात पारियों में महज 75 रन बनाए थे. मगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिताबी भिड़ंत में कोहली ने 59 गेंद में 76 रन की पारी खेलकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. मगर कोहली एक गलत कारण से भी सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि उनका नाम अब टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गया है. इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव भी उनसे आगे हैं.


टी20 वर्ल्ड कप में सबसे धीमा अर्धशतक


टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे धीमी अर्धशतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान के नाम है. रिज़वान ने इसी वर्ल्ड कप में कनाडा के खिलाफ 52 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था. वहीं दक्षिण अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड मिलर का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल है. मिलर ने भी इसी वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में 50 गेंद लेकर अर्धशतक पूरा किया था. वेस्टइंडीज के डेवोन स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के डेविड हसी और भारत के सूर्यकुमार यादव, तीनों ने 49 गेंद में फिफ्टी लगाई है. इन सबके बाद विराट कोहली का नंबर आता है, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में 48 गेंद में 50 रन पूरे किए.


मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान) - 52 गेंद


डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका - 50 गेंद


डेवोन स्मिथ (वेस्टइंडीज) - 49 गेंद


डेविड हसी (ऑस्ट्रेलिया) - 49 गेंद


सूर्यकुमार यादव (भारत) - 49 गेंद


विराट कोहली (भारत) - 48 गेंद


सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड भारतीय के नाम


टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ी के नाम है. युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ जिस मैच में 6 छक्के लगाए थे, उसी में मात्र 12 गेंद में पचासा ठोक दिया था. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड तभी से युवराज के नाम है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे करीब नीदरलैंड्स के एसजे मायबर्ग आए, जिन्होंने 2014 के वर्ल्ड कप में 17 गेंद में फिफ्टी लगाई थी.


यह भी पढ़ें:


जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां विराट खड़े होते हैं... फाइनल में टीम इंडिया बिखरी तो किंग कोहली ने उठाई जिम्मेदारी