Virat Kohli Sourav Ganguly Rahul Dravid Test Debut: टीम इंडिया ने विश्व क्रिकेट को कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके सामने किसी दूसरे खिलाड़ी का टिक पाना मुश्किल है. इन्हीं चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़. इस लिस्ट में पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम भी जोड़ना चाहिए. इन तीनों ही बल्लेबाजों में एक बात कॉमन है. वह है 20 जून. इन तीनों ने 20 जून को टेस्ट डेब्यू किया था और यह तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई.


द्रविड़ और गांगुली का डेब्यू ऐतिहासिक है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने एक ही मैच में डेब्यू किया और यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला गया. टीम इंडिया 1996 में इंग्लैंड दौरे पर गई. इस दौरे के लिए गांगुली और द्रविड़ को भी टीम में शामिल किया गया. भारत को दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेलना था. इस मैच की प्लेइंग इलेवन में इन दोनों को भी जगह दी गई. इंग्लैंड ने पहली पारी में 344 रन बनाए. जबकि भारत ने पहली पारी में 429 रन बनाए. इस दौरान गांगुली ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 131 रन बनाए. जबकि द्रविड़ ने 95 रनों की यादगार पारी खेली. इंग्लैंड ने दूसरी पारी खेली. लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी नहीं खेल पायी. लिहाजा मैच ड्रॉ हो गया. 


द्रविड़ का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा. उन्होंने 164 टेस्ट मैचों में 13288 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए. इसके साथ-साथ द्रविड़ ने 5 दोहरे शतक जड़े. गांगुली ने 113 टेस्ट मैचों में 7212 रन बनाए. उन्होंने 16 शतक और 35 अर्धशतक लगाए. जबकि एक दोहरा शतक जड़ा. गांगुली ने  टेस्ट मैचों में बॉलिंग मे  भी हाथ आजमाया और 32 विकेट झटके. 


विराट कोहली का करियर शानदार रहा. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 20 जून 2011 को खेले  गए मैच में कोहली को बैटिंग का मौका मिला. हालांकि वे कुछ खास नहीं कर पाए. कोहली पहली पारी में 4 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि दूसरी पारी में 15 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. लेकिन इसके बाद वे कई मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन के साथ शक्तिशाली बल्लेबाज के रूप में उबरे. कोहली ने 101 टेस्ट मैचों में 8043 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 दोहरे शतक और 27 शतक लगाए. इसके साथ-साथ उन्होंने 28 अर्धशतक जड़े. 


यह भी पढ़ें : IND vs SA: इस भारतीय गेंदबाज के मुरीद हुए दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर, तारीफ में कही ये बड़ी बात


India Tour of England: इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुए राहुल द्रविड़, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर, केएल राहुल की जगह लेगा यह खिलाड़ी!