भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2019 काफी शानदार रहा लेकिन इस बीच कप्तान को एक हार का मलाल रह गया. विराट आज भी साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल हार को भुला नहीं पाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच को लेकर कप्तान ने कहा कि मैं अभी भी कई बार उस 30 मिनट के बारे में सोचता हूं जिसके भीतर हमें न्यूजीलैंड के हाथों वर्ल्ड कप 2019 में हार मिली थी. इस दौरान भारतीय टॉप ऑर्डर को ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन ने उड़ा कर रख दिया.
विराट ने कहा कि, '' इंग्लैंड में जिस तरह से हुआ वो हमें शायद बदलना चाहिए था लेकिन शायद हमारी किस्मत में यही था. ऐसे में हम काफी कठिन मैचों से गुजरे हैं जिसके बाद आज हम यहां तक पहुंचे हैं और मुझे इस बात पर काफी गर्व महसूस होता है. ''
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत के बाद विराट ने कहा कि हमारे लिए ये साल काफी अच्छा रहा. हमने इस दौरान पेसर्स को टीम में शामिल किया जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तो वहीं कुछ समय के लिए स्पिनर्स पर फोकस नहीं किया जिससे भारतीय कंडिशन पर हमें फायदा मिला.
विराट ने अपने तेज अटैक की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पास कई सारे तेज गेंदबाज हैं जो कहीं भी और कभी भी गेंदबाजी कर सकते हैं और विरोधी टीम को चौंका सके हैं. ऐसे में अगर हम विदेशी धरती पर जाकर एक नहीं बल्कि पूरी सीरीज जीतते हैं तो हमारे लिए ये बहुत बड़ी बात होगी.
बता दें कि टीम इंडिया ने साल 2019 का अंत बेहतरीन ढंग से किया. टीम ने वेस्टइंडीज को 2-1 से वनडे सीरीज हराई. अब टीम इंडिया को अगले साल में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलियाई से सीरीज खेलनी है.
विराट कोहली ने साल 2019 को किया याद, कहा- उस 30 मिनट को बदलना चाहता था
ABP News Bureau
Updated at:
24 Dec 2019 03:53 PM (IST)
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत के बाद विराट ने कहा कि हमारे लिए ये साल काफी अच्छा रहा. लेकिन वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के वो 30 मिनट मैं कभी नहीं भूला सकता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -