IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया के बल्लेबाज इस मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाए और मेजबान टीम ने चार दिन के अंदर ही टेस्ट मैच अपने नाम करके दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में कप्तान कोहली 21 रन बनाने में ही कामयाब हो पाए. न्यूजीलैंड दौरे पर लगातार नाकामयाब होने की वजह से कोहली का फॉर्म भी सवालों के घेरे में है. हालांकि कोहली ने खराब फॉर्म की बात को नकारा है.


जिस अंदाज में विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि न्यूजीलैंड दौरा उनके लिए बेहद औसत जा रहा है. न्यूजीलैंड दौरे पर अब तक 9 पारियों में कोहली सिर्फ एक अर्धशतक लगाने में कामयाब हो पाए हैं. उन्होंने इस दौरे पर 45, 11, 38, 11 (T20s), 51, 15, 9 (ODIs) और 2, 19 (1st Test) रन की पारियां खेली हैं.


मैच के बाद कोहली ने कहा, ''मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं. कई बार स्कोर वैसे नहीं होते जैसी आप बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऐसा ही हो रहा है. तीन-चार पारियों में बड़े स्कोर नहीं बना पाना खराब फॉर्म नहीं हो सकता है और यह बिल्कुल भी चिंता की बात नहीं है. जब आप बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं तो तीन-चार पारियां आपके फेवर में नहीं जाती हैं.''


IND v NZ 1ST Test: वेलिंग्टन टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से हराया


मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 165 रनों पर ढेर कर दिया था. मेजबान टीम ने पहली पारी में 348 रन बनाए और टीम इंडिया पर 183 रनों की बढ़त ले ली थी. इंडिया की टीम दूसरी पारी में भी कोई कमाल नहीं दिखा पाई और महज 191 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड ने 9 रन का मामूली सा टारगेट बिना किसी विकेट गंवाए हासिल कर लिया.