एक्सप्लोरर
Advertisement
न्यूजीलैंड से बदला लेने का नहीं सोच रहे हैं कोहली, कहा- न्यूजीलैंड के लोग बेहद अच्छे हैं
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को मात दी थी.
ऑकलैंड: न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच 24 जनवरी से पांच मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज शुरू हो रही है. न्यूजीलैंड पहुंचने पर कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम न्यूजीलैंड से विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने के बारे में नहीं सोच रही है. न्यूजीलैंड ने पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को हरा दिया था.
कोहली ने कहा, "हम बदले के बारे में नहीं सोच रहे हैं. अगर आप इस बारे में सोचते भी हैं तो यह लोग इतने अच्छे हैं कि आप उस बदले की जोन में जा ही नहीं सकते. यह सिर्फ मैदान पर प्रतिस्पर्धी होने की बात है. यह वो टीम है जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने आप को संभालने के उदाहरण दिए हैं. विश्व कप फाइनल के लिए जब इस टीम ने क्वालीफाई किया था तो हम खुश हुए थे. जब आप हारते हो तो आपको बड़े पैमाने पर चीजें देखनी होती हैं."
भारत ने बेंगलुरू में खेले गए आखिरी मैच में आस्ट्रेलिया को मात दी थी और अगले ही दिन न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गई थी. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तुरंत बाद न्यूजीलैंड दौरे को लेकर सवाल उठाए हैं. कोहली ने कहा कि कार्यक्रम थोड़ा बेहतर होना चाहिए, खासकर तब जब हम विदेश का दौर कर रहे हों.
कोहली ने कहा, "सीधे स्टेडियम में जाना बहुत जल्दी हो रहा है. इस तरह ऐसी जगह जाना जो भारतीय समय के अनुसार साढ़े सात घंटे आगे है, इससे सामंजस्य बैठाना मुश्किल हो जाता है. उम्मीद है कि भविष्य में इस पर ध्यान दिया जाएगा."
उन्होंने कहा, "लेकिन यह विश्व कप का साल है और हर टी-20 अहम है. इसलिए हम अपना फोकस नहीं खो सकते." कोहली ने साफ कर दिया है कि राहुल वनडे में नंबर-5 और टी-20 में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करेंगे.
उन्होंने कहा, "वनडे में हम वही करेंगे जो राजकोट में किया था और राहुल को नंबर-5 पर खेलने देंगे. टी-20 में चीजें बदल जाती हैं और इसलिए राहुल को शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने देंगे. वह विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा कर रहे हैं. उन्होंने टीम को स्थिरता दी है. हम उनके साथ जारी रहेंगे."
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन चोटिल हो गए थे. कंधे की चोट की वजह से धवन न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं. धवन की जगह वनडे में पृथ्वी शॉ लेंगे. राहुल के पांच नंबर खेलने की स्थिति में पृथ्वी शॉ को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है और वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नज़र आ सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion