बड़े स्कोर बनाने से लेकर टेस्ट कप्तानी छोड़ने तक, विराट कोहली के लिए बेहद खास है 15 जनवरी का दिन
Virat Kohli 15 January: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए 15 जनवरी का दिन बहुत खास है. कोहली ने इसी दिन भारत की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया था.
Virat Kohli 15 January Special Day: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए 15 दिसंबर का दिन बेहद खास है. इसी दिन कोहली ने भारत की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया था. भारतीय बल्लेबाज ने इस दिन कई बड़ी और शानदार पारियां भी खेली हैं. तो आइए जानते हैं कि कोहली ने 15 जनवरी के दिन क्या-क्या खास किया है.
15 जनवरी को कोहली के बल्ले से बड़ी पारियां
विराट कोहली ने 15 जनवरी के दिन कई बड़ी पारियों को अंजाम दिया है. कोहली ने इस दिन कुल 4 शतक लगाए हैं, जिसमें 3 वनडे शतक और 1 टेस्ट शतक है. सबसे पहले भारतीय बल्लेबाज ने इस दिन 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पुणे में 122 रनों की पारी खेली थी.
फिर अगले साल 2018 में 15 जनवरी को कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट में 153 रनों की पारी खेली. आगे बढ़ते हुए 2019 की 15 जनवरी को कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे में 104 रन स्कोर किए. बाकी 2023 की 15 जनवरी को विराट कोहली के बल्ले से श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 166* रनों की पारी निकली. बता दें कि 2025 की 15 जनवरी को भारत का कोई मैच शेड्यूल नहीं था.
15 जनवरी को विराट कोहली के शतक
122 रन इंग्लैंड के खिलाफ, 2017 (वनडे में)
153 रन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, 2018 (टेस्ट में)
104 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2019 (वनडे में)
166* श्रीलंका के खिलाफ, 2023 (वनडे में)
15 जनवरी को टेस्ट कप्तानी से दिया इस्तीफा
गौरतलब है कि विराट कोहली ने 15 जनवरी के दिन ही भारत की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया था. टीम इंडिया ने 2021-22 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद विराट कोहली ने भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 से 15 जनवरी के शेड्यूल था, लेकिन मैच एक दिन पहले यानी 14 जनवरी को ही खत्म हो गया था. इसके बाद अगले दिन यानी 15 जनवरी को कोहली कप्तानी से हट गए थे.