Virat Kohli: फिटनेस किंग विराट कोहली ने फिर से शुरू किया नॉन-वेज खाना? जानें उनके स्पेशल मॉक चिकन टिक्का की असलियत
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने क्या फिर से नॉन-वेज खाना शुरू कर दिया है? उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से चिकन टिक्का खाते हुए एक स्टोरी शेयर की है.

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली कुछ साल पहले शाकाहारी बन गए थे. जिस इंसान को एक जमाने में बटर चिकन बहुत ज्यादा पसंद था, उसे अपनी प्रोटीन की जरूरतों के हिसाब से शाकाहारी भोजन की ओर मुड़ते देखना कई लोगों के लिए हैरानी भरा था. हालांकि, विराट कोहली को अपनी फिटनेस को एक अलग लेवल पर लेकर जाने के लिए ऐसा करना जरूरी था.
फिटनेस के लिए छोड़ा था नॉन-वेज
विराट ने खुद भी कई बार इस बात का जिक्र किया है कि कैसे उन्हें मांसाहारी भोजन छोड़ने के बाद अपनी फिटनेस को शानदार बनाने में मदद मिली है. कुछ साल पहले, विराट ने खुलासा किया था कि सर्वाइकल स्पाइन की समस्या के कारण उन्होंने नॉन-वेज छोड़ दिया था. चूँकि, उनका शरीर बहुत अधिक यूरिक एसिड बना रहा था, इसलिए उन्हें अपने आहार में कुछ बदलाव करने पड़े, और यह सबसे बड़े बदलावों में से एक था.
फिर क्यों खाया चिकन टिक्का?
हालांकि, हाल ही में विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें लिखा था कि उनके पास मॉक चिकन टिक्का है. उसके बाद उनके फैन्स कंफ्यूज़ हो गए कि क्या विराट ने फिर से नॉन-वेज यानी मांसाहारी भोजन खाना शुरू कर दिया है, लेकिन विराट की इस स्टोरी का एक दूसरा एंगल भी है, जिसे उनके ज्यादातर फैन्स समझ नहीं पाए. दरअसल, विराट ने जो इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, उसमें वह 'मॉक चिकन टिक्का' खा रहे हैं, जो पशु-आधारित नहीं, बल्कि पौधे-आधारित है. इसलिए, यह एक शाकाहारी व्यंजन यानी वेज डिश है.
लिहाजा, विराट कोहली ने अपने लाखों फैन्स के साथ एक मज़ाक किया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है. आइए हम आपको विराट की इस स्पेशल मॉक चिकन टिक्का पर आए रिक्शन्स के बारे में दिखाते हैं.
Virat Kohli loves the "Chicken Tikka" 🍴#ViratKohli #CricketTwitter #KingKohli #Cricket pic.twitter.com/611fIdtkhn
— Niche Sports (@Niche_Sports) December 12, 2023
Some people on Twitter really don't understand the difference between Chicken tikka and Mock chicken tikka (a kinda plant food)
— Akshat (@AkshatOM10) December 12, 2023
and started controversy against Virat Kohli for eating non veg. 🤣😭 pic.twitter.com/rplyX4QPmq
बहरहार, विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए थे, और उसके बाद करीब एक महीने तक पूरा आराम किया है. अब वह साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाने वाले हैं. साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा, और टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर रोहित शर्मा संभालते हुए नज़र आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
