IND vs SL 1st Test: अपने 100वें टेस्ट की तैयारी में जुटे विराट, मोहाली पहुंचकर शुरू किया अभ्यास
श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च से शुरू हो रहा मोहाली टेस्ट विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट होगा.
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया की नजरें अब टेस्ट सीरीज (IND vs SL Test Series) फतह पर है. इसके लिए टेस्ट टीम ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर रहे भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम (IS Bindra Stadium, Mohali) में अपना अभ्यास शुरू कर दिया. 4 मार्च को इसी स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा.
पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) समेत ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, जयंत यादव, उमेश यादव, केएस भरत, सौरभ कुमार और आर अश्विन मोहाली पहुंच चुके हैं. रविवार शाम इन खिलाड़ियों ने आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खूब पसीना भी बहाया.
विराट का 100वां टेस्ट
मोहाली में खेले जाने वाला टेस्ट मैच विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच है. विराट कोहली अपने इस टेस्ट को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे. संभव है कि लंबे समय से शतक नहीं लगा पा रहे विराट अपने इस 100वें टेस्ट में शतक जड़ डाले. विराट ने आईएस बिंद्रा स्टेडियम में रविवार को जमकर अभ्यास किया. पहले उन्होंने दौड़ लगाई और फिर बाद में नेट प्रैक्टिस भी की. एक क्रिकेट फैन ने विराट कोहली का मैदान में दौड़ लगाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
VIRAT KOHILI JOIN THE INDIA CAMP IN MOHALI AHEAD OF HIS 100th TEST #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/igIZu4SCoP
— Pintu (@McPintu) February 27, 2022
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन करेगा विराट का सम्मान
विराट के 100वें टेस्ट के लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) भी तैयारी में जुटा हुआ है. इस टेस्ट में दर्शकों की तो एंट्री नहीं हो पाएगी लेकिन इसके बावजूद PCA विराट की इस उपलब्धि को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. PCA इस मैच में विराट का एक बड़ा बिलबोर्ड स्टेडियम में लगाने जा रहा है. इसके साथ ही टेस्ट मैच शुरू होने के पहले या बाद में वह विराट को सम्मानित भी करेगा.
यह भी पढ़ें..