टीम इंडिया के कैप्टन को टेस्ट क्रिकेट का प्रारूप बदलना रास नहीं आया है और उन्होंने साफ कहा है कि वे चार दिन वाले टेस्ट के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ये टेस्ट क्रिकेट के साथ न्याय नहीं है. गौरतलब है कि आईसीसी टेस्ट क्रिकेट का फॉर्मेट बदलने के लिए सोच रही है वहीं कई जाने माने खिलाड़ी इस पर अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं. इसी लिस्ट में अब विराट कोहली का भी काम जुड़ गया है.
विराट ने कहा कि टेस्ट के फॉर्मेट में अधिक बदलाव नहीं होने चाहिए. अगर इसको बाजार के लिए बनाना है तो इसको डे-नाइट कर दिया जाना चाहिए लेकिन टेस्ट क्रिकेट में इससे अधिक बदलाव ठीक नहीं होंगे.
देर रात दोस्तों के साथ आउटिंग पर निकलीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना, यहां देखिए वायरल तस्वीरें
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले टी-20 मैच से पहले कोहली से पत्रकारों ने इस पर सवाल पूछे थे. इनके जवाब में कोहली ने कहा कि अगर डे-नाइट टेस्ट पर फोकस किया जाएगा तो इसके फॉर्मेट में काफी दिलचस्पी पैदा हो सकती है.
दरअसल आईसीसी चाहती है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 से चार दिन के टेस्ट मैच कराए जाएं. फिलहाल टेस्ट मैच 5 दिन के होते हैं. 4 दिन के टेस्ट वाले आईडिया की कई खिलाड़ी आलोचना कर चुके हैं और अब विराट ने भी अपनी राय रख दी है.
एक से एक हॉट अंदाज में दिखीं स्टार डॉटर्स, जाह्नवी-अनन्या और सुहाना की खूबसूरत तस्वीरें आईं सामने
कोहली ने यहां तक कहा कि अगर 5 दिन के टेस्ट को 4 दिन का कर दिया जाएगा तो एक दिन वो भी आएगा जब तीन दिन के टेस्ट की बात कही जाएगी. उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच क्रिकेट का सबसे शुद्ध फॉर्मेट है और इसमें बदलाव नहीं किया जाना चाहिए.
कोहली ने कहा कि टी20 नए फॉर्मेट के हिसाब से अच्छा था. जब उनसे 100 गेंदों वाले फॉर्मेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे उस फॉर्मेट में नहीं जाना चाहते क्योंकि पहले ही वे काफी कुछ कर रहे हैं.