IPL की सफलता पर आया विराट कोहली का बयान, डिटेल में बताया क्यों खास है यह लीग
Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. इसी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.
![IPL की सफलता पर आया विराट कोहली का बयान, डिटेल में बताया क्यों खास है यह लीग Virat Kohli statement on the success of IPL explained in detail why this league is special IPL की सफलता पर आया विराट कोहली का बयान, डिटेल में बताया क्यों खास है यह लीग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/ba95e0ea785ff36cedb7da09b1a5ad821709915850585143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन का बिगुल बज चुका है. आईपीएल 2024 के शुरू होने में अब 15 दिन से भी कम का समय बचा है. इस बीच आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है. आइये जानें किंग कोहली ने क्या कुछ कहा.
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल से अपना गहरा लगाव दिखाते हुए इस टी20 टूर्नामेंट में अपनी सफलता का श्रेय साथी खिलाड़ियों और फैंस को दिया. लंबे समय तक आरसीबी की कप्तानी करने वाले विराट पहले सीजन से ही इसी फ्रेंचाइजी के साथ खेल रहे हैं. हालांकि, अब उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ दी है.
गौरतलब है कि विराट कोहली हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया है. इसी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. वह आईपीएल 2024 से एक्शन में दिखेंगे.
आरसीबी के पूर्व कप्तान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मुझे आईपीएल से गहरा लगाव है. इसमें आप कई नए खिलाड़ियों के साथ खेलते हो. कई ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेलते हो, जिन्हें आप लंबे समय से जानते हो और जो आपके देश से नहीं हैं, जिनसे आप अक्सर नहीं मिलते हो. यही वजह है कि हर किसी का आईपीएल से लगाव है, क्योंकि इसमें खिलाड़ियों और प्रशंसकों का गहरा जुड़ाव है."
22 मार्च से होगी आईपीएल की शुरुआत, आरसीबी और चेन्नई के बीच पहला मैच
आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट के शेड्यूल को दो फेज में रिलीज़ किया जाएगा. अभी सिर्फ पहले फेज का शेड्यूल ही जारी हुआ है. टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मुकाबलों का शेड्यूल इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की पोलिंग की तारीखों के बाद ही जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)