टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने एक हालिया बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने दावा किया था कि टेस्ट से कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें सिर्फ एमएस धोनी ने मैसेज किया. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इस बयान से उलट दावा किया गया है. बीसीसीआई का कहना है कि हर किसी ने विराट कोहली का साथ दिया.


इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने विराट कोहली के बयान को सही नहीं बताया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ''विराट कोहली को हर किसी का साथ मिला. टीम के सभी खिलाड़ियों से लेकर बीसीसीआई तक हर कोई विराट कोहली के साथ था. विराट का ये बात कहना कि सही का साथ नहीं मिला गलत है.''


बीसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा, ''विराट कोहली को आराम भी दिया जाता रहा है. टेस्ट से कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई के हर अधिकारी ने उन्हें आगे के लिए शुभकामना दी. मुझे नहीं पता है कि विराट कोहली किस बारे में बात कर रहे हैं.''


पहले भी हो चुका है विवाद


बता दें कि यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी करने के संकेत दिए हैं. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 44 गेंद में 60 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़े जाने के बारे में बात की.


विराट कोहली ने कहा था, ''जब मैंने टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी को छोड़ा तो मुझे सिर्फ धोनी का मैसेज मिला. बहुत सारे लोगों के पास मेरा नंबर है. लेकिन धोनी अकेले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने मुझे मैसेज किया और यह बात मेरे लिए बहुत मायने रखती है.''


हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच किसी बयान को लेकर विवाद खड़ा होता दिख रहा है. पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से कप्तानी छोड़ने का एलान करने के बाद भी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और विराट कोहली ने अलग अलग बयान दिए थे.


IND vs SL Match Prediction: फॉर्म में है टीम इंडिया का हर खिलाड़ी, आंकड़े भी कर रहे भारत की जीत का इशारा