IPL 2025: ईडन गार्डन्स में खूब चलता है विराट कोहली का बल्ला, KKR के खिलाफ जड़ चुके हैं शतक
Virat Kohli: अब तक ईडेन गार्डेन्स में विराट कोहली ने 13 मैच खेले हैं. जिसमें विराट कोहली ने 37.10 की एवरेज और 130.18 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं.

Virat Kohli Records At Eden Gardens: आज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह सीजन का पहला मुकाबला होगा. दोनों टीमें कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स (Eden Gardens) में भिड़ेंगी. वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) पर फैंस की निगाहें होंगी. दरअसल, इस मैदान पर विराट कोहली का बल्ला खूब चला है. कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में विराट कोहली ने खूब रन बनाए हैं. अब तक ईडेन गार्डेन्स में विराट कोहली ने 13 मैच खेले हैं. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 12 मैच शामिल है. ईडेन गार्डेन्स कोलकाता में विराट कोहली ने 37.10 की एवरेज और 130.18 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं.
KKR के खिलाफ खूब चला है विराट कोहली का बल्ला
इस मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विराट कोहली ने 12 मैचों में 38.44 की एवरेज से 346 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक के अलावा 1 फिफ्टी शामिल है. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विराट कोहली लगाातर रन बनाते रहे हैं. आईपीएल मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विराट कोहली ने 34 मैचों में 38.48 की एवरेज से 962 रन बनाए हैं. इस टीम के खिलाफ विराट कोहली ने 1 शतक के अलावा 6 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. बहरहाल, इन आंकड़ों से साफ है कि अंजिक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों को विराट कोहली के खिलाफ सतर्क रहना होगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी
इसके अलावा आंकड़े बताते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का पलड़ा भारी रहा है. अब कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीमें 34 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 20 बार हराया है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 14 मैचों में जीत मिली है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

