Virat Kohli: वर्ल्ड कप में आग उगलता है किंग कोहली का बल्ला, पिछली 17 पारियों के आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश
World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर पहुंच गए हैं. अब तक विराट कोहली ने 9 मैचों में 99 की एवरेज से 594 रन बनाए हैं.
Virat Kohli In World Cup: वर्ल्ड कप में विराट कोहली का शानदार फॉर्म बदस्तूर जारी है. इस खिलाड़ी के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं. वहीं, आंकड़े बताते हैं कि पिछले 17 पारियों में विराट कोहली ने खूब रन बनाए हैं. विराट कोहली ने अपने पिछले 17 वर्ल्ड कप पारियों में क्रमशः 82, 77, 67, 72, 66, 26, 34, 1, 85, 55, 16, 103, 95, 0, 88, 101 और 51 रनों का स्कोर बनाया है. पहली बार वर्ल्ड कप 2011 में विराट कोहली खेले थे. इसके बाद विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2015 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया.
चौथा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं विराट कोहली...
वर्ल्ड कप 2019 में विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था. विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने खूब रन बनाए थे. बहरहाल, वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली 2 बार शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली
वहीं, इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर पहुंच गए हैं. अब तक विराट कोहली ने 9 मैचों में 99 की एवरेज से 594 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डीकॉक को पीछे छोड़ दिया है. अब क्विंटन डीकॉक दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. क्विंटन डीकॉक ने 9 मैचों में 56.67 की एवरेज से 591 रन बनाए हैं. इसके अलावा टॉप-5 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में रचिन रवीन्द्र, रोहित शर्मा और डेविड वार्नर का नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-