Virat Kohli News: विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार को टेस्ट कप्तानी छोड़ने का एलान किया था. क्रिकेट जगत में विराट के इस फैसले को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. तमाम दिग्गज इसे लेकर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. कुछ खिलाड़ियों ने कोहली के इस फैसले पर हैरानी भी जताई है. भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जो कई सवाल खड़े करता है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कोहली को अपनी कप्तानी गंवाने का डर था, जिसकी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया? गावस्कर ने इस सवाल पर खुलकर अपनी राय जाहिर की है. 


गावस्कर का मानना है कि कोहली का पद छोड़ने का फैसला इस वजह से भी हो सकता है कि कहीं उनको कम समय में दूसरी बार कप्तानी के पद से न हटा दिया जाए. दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बीसीसीआई ने कोहली को भारत के एकदिवसीय कप्तान के पद से हटा दिया था और रोहित को नया कप्तान नियुक्त किया था. इस फैसले ने भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा विवाद पैदा कर दिया. कोहली ने अचानक भारत के टेस्ट कप्तान के पद से हटने की घोषणा की. लेकिन गावस्कर इस फैसले से हैरान नहीं हैं. 


Virat Kohli Test Records: अब तक ऐसा रहा है विराट कोहली का टेस्ट करियर, इतने शतक और अर्धशतक लगाकर बरसाए हैं रन


गावस्कर ने एक अंग्रेजी न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान कहा, "मैं इस फैसले से बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं. मैंने सोचा था कि इसकी प्रस्तुति समारोह में ही घोषणा होने वाली है, लेकिन अगर कोहली ऐसा करते तो सबको लगता कि यह फैसला गुस्से में लिया गया है. इसके बाद उन्होंने एक दिन बाद इस बारे में फैसला किया."


Anushka Sharma का MS Dhoni और Virat Kohli के लिए इमोशनल लेटर, शेयर किया दाढ़ी सफेद होने का किस्सा


गावस्कर ने कहा, "एक कप्तान के रूप में मैंने अनुभव किया है कि विदेशों में सीरीज हार को बोर्ड और क्रिकेट-प्रेमी द्वारा सहन नहीं किया गया और इससे कोहली को कप्तानी पद से हटाए जाने का खतरा था. यह अतीत में हुआ है और इस बार ऐसा हो सकता था, क्योंकि यह एक ऐसी श्रृंखला थी, जिसमें भारत से आसानी से जीत सकता था." यह पूछे जाने पर कि क्या कोहली ने बोर्ड द्वारा अपनी संभावित बर्खास्तगी से पहले फैसला कर लिया था, गावस्कर ने कहा कि इसकी पूरी संभावना है.