विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट मैचों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले उन्हें वनडे और टी20 की कप्तानी से हटाया गया था. कोहली ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोहली को बधाई भी दी है. सहवाग के साथ-साथ इरफान पठान कई और लोगों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. 


सहवाग ने विराट को कप्तानी के बेहतरीन करियर के लिए बधाई दी है. उन्होंने लिखा, बतौर टेस्ट कप्तान आउटस्टैंडिंग करियर के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं विराट कोहली. आंकड़े कभी झूठ नहीं बोलते, वे न सिर्फ भारतीय टेस्ट टीम के सफल कप्तान हैं, बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. 


Virat Kohli Steps Down: भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे विराट कोहली, टीम ने उनकी अगुवाई में जीते इतने मुकाबले 






इरफान पठान ने भी विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने पर ट्वीट किया है. 






Virat Kohli ने छोड़ी टेस्ट की कप्तानी, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल लेटर


दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर और कोलकाता नाईट राइडर्स ने भी विराट कोहली के लिए ट्वीट किया है. 














बता दें कि विराट कोहली ने भारत के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान टीम इंडिया ने 40 मैच जीते हैं. जबकि 17 मैचों में हार का सामना किया है. विराट भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक कुल 99 मैच खेले हैं. इस दौरान कोहली ने 7962 रन बनाए हैं.