Who Will Be Next T-20 Captain of Indian Team: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा ऐलान किया है. विराट कोहली ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि वो टी20 विश्व (T-20 World Cup) कप के बाद टी20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ देंगे. कोहली ने कहा, "मैंने टी20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने का फैसला अपने करीबी लोग, मुख्य कोच कोच रवि शास्त्री और रोहित शर्मा से सलाह लेने के बाद लिया है. अपनी कप्तानी के समय में मैंने टीम को काफी कुछ दिया है. वर्कलोड को देखते हुए मैंने 2021 टी20 विश्व कप के बाद टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है. लेकिन मैं टीम के लिए बतौर बल्लेबाज़ सहयोग देता रहूंगा."
अब कोहली के इस ऐलान के बाद सवाल उठ रहे हैं कि कौन टीम इंडिया की कप्तानी टी-20 में संभालेगा. इसको लेकर पहले से ही कई नामों पर चर्चा होती रही हैं. आज हम उन दो नामों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो कोहली की जगह अब टीम इंडिया की कप्तानी टी-20 गेम में संभाल सकते हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टी-20 की कप्तानी मिलने की सर्वाधिक उम्मीद है. कई बार क्रिकेट के गलियारे में ये चर्चा होती रही है कि कोहली के बाद टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को मिलेगी. कप्तानी को लेकर कोहली और रोहित के बीच दरार की खबरें भी आई थीं, लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों ने इसे खारिज कर दिया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा को क्या टी-20 की कप्तानी की जिम्मेदारी मिलेगी या नहीं.
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में 19 मैचों में से 14 जीते हैं जबकि चार में हार का सामना करना पड़ा है.
ऋषभ पंत
दूसरे खिलाड़ी जिनको टी-20 टीम का कप्तान बनाने की संभावना है वो हैं ऋषभ पंत. कप्तानी की रेस में भले ही रोहित शर्मा आगे दिख रहे हों लेकिन इस युवा खिलाड़ी को रेस से बाहर नहीं माना जा सकता है. ऋषभ पंत फिलहाल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे हैं.
टी20 इंटरनेशनल में विराट की कप्तानी
टी20 इंटरनेशनल में विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने 45 मैच खेले हैं, जिसमें से 29 में भारत जीता है, जबकि 14 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दो मैचों का नतीजा नहीं आया है.
यह भी पढ़ें