Virat Kohli Steve Smith Controversy Bengaluru Test India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है. कोहली और स्मिथ कई मैचों में आमने-सामने आ चुके हैं. लेकिन इन दोनों के बीच हुआ एक विवाद काफी चर्चा में रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम 2007 में भारत दौरे पर आई थी. इस दौरान बैंगलोर टेस्ट में डीआरएस को लेकर विवाद हुआ था, जो कि काफी सुर्खियों में रहा.


साल 2007 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला गया. इसके बाद दूसरा मैच बैंगलोर में 4 मार्च से आयोजित हुआ. इस मैच के दूसरे दिन स्मिथ दूसरी पारी में उमेश यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. उमेश की गेंद उनके पैड पर टकराई और पैड स्टम्प्स की सीध में थे. इसके बाद वे डीआरएस लेने के लिए ड्रेसिंग रूम की ओर देखने लगे. यह देख चेतेश्वर पुजारा तेजी से आगे बढ़े और स्मिथ के आगे आकर खड़े हो गए. स्मिथ की हरकत पर विराट कोहली बहुत गुस्सा हुए और उन्होंने मैदान पर इसे जाहिर भी किया.


स्मिथ की यह हरकत काफी सुर्खियों में रही. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिथ ने डीआरएस में मदद के लिए ड्रेसिंग रूम की ओर देखने को लेकर अफसोस जाहिर किया. उन्होंने कहा था, मुझे यकीनन ऐसा नहीं करना चाहिए था. मुझे ऐसा लगा जैसे मेरा दिमाग ही काम नहीं कर रहा. डीआरएस के नियमों के मुताबिक बल्लेबाज सिर्फ साथी बल्लेबाज से ही इसको लेकर सलाह ले सकता है. 


यह भी पढ़ें : IND vs SA 3rd T20: भारत के लिए करो या मरो वाला मैच, जानिए कहां देखें मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट-लाइव स्ट्रीमिंग


IND vs SA 3rd T20: जानिए तीसरे टी20 मुकाबले में कैसी होगी पिच, विशाखापत्तनम में टी20 रिकॉर्ड भी पढ़ें