IND vs AFG: विराट कोहली की चौंका देने वाली फील्डिंग, हैरतअंगेज छलांग लगाकर रोकी थी बाउंड्री; देखें वीडियो
Virat Kohli: बेंगलुरु में बुधवार रात को खेले गए टी20 मुकाबले में विराट कोहली ने एक लाजवाब फील्डिंग की. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
IND vs AFG 3rd T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार (17 जनवरी) रात खेला गया टी20 मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. बेंगलुरु में अफगानिस्तान ने 212 रन का टारगेट लेवल किया और फिर सुपर ओवर में भी दोनों टीमें बराबर स्कोर ही कर पाई. आखिरी में नतीजे के लिए एक और सुपर ओवर खिलाना पड़ा. यह मुकाबला केवल आखिरी पलों में ही रोमांचक नहीं रहा बल्कि शुरुआत से ही इस मैच में उतार-चढ़ाव रहे.
टीम इंडिया 22 रन के भीतर 4 विकेट गंवाने के बाद 200 के पार पहुंची. रोहित शर्मा ने लंबे अरसे बाद टी20 में बड़ी पारी खेली. अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने आश्चर्यजनक तौर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. विशाल स्कोर बनाने के बावजूद टीम इंडिया एक-एक बाउंड्री बचाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करती नजर आई. मैच में ऐसे कई दिलचस्प मोड़ दिखाई दिए. इसी क्रम में एक लाजवाब प्रयास विराट कोहली की ओर से नजर आया. उन्होंने दमदार फील्डिंग से अपनी टीम के लिए पूरे 4 रन बचाए.
विराट की हैरतअंगेज फील्डिंग
जब अफगानिस्तान को 20 गेंद पर 48 रन की दरकार थी, तब करीम जनत ने वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर जोरदार शॉट जमा दिया. यह गेंद साफ तौर पर बाउंड्री के बाहर जाती हुई नजर आ रही थी. लेकिन बाउंड्री पर खड़े विराट कोहली ने ऐसी छलांग लगाई कि गेंद को 6 रन के लिए जाने से रोक दिया. यहां अफगान बल्लेबाज केवल दो रन दौड़ पाए. विराट का यह प्रयास कुछ ऐसा था कि पूरे स्टेडियम में उनके लिए खूब तालियां बजी. इस फील्डिंग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. फैंस लिख रहे हैं कि विराट अगर यह छक्का नहीं बचाते तो शायद मैच सुपर ओवर में नहीं जाता और टीम इंडिया पहले ही हार जाती.
Excellent effort near the ropes!
— BCCI (@BCCI) January 17, 2024
How's that for a save from Virat Kohli 👌👌
Follow the Match ▶️ https://t.co/oJkETwOHlL#TeamIndia | #INDvAFG | @imVkohli | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0AdFb1pnL4
विराट ने इस मुकाबले में एक लंबी दौड़ लगाकर शानदार कैच भी लपका. भारतीय टीम की ओर से फील्डिंग में ऐसे कई प्रयास नजर आए. संभवतः यही प्रयास थे जिनकी वजह से टीम इंडिया इस मुकाबले को टाई पर रोक सकी और बाद में जीत दर्ज कर सकी.
यह भी पढ़ें...