IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे शुभमन गिल? जानिए
Shubman Gill: भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 12 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीमें डोमिनिका में आमने-सामने होगी.
![IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे शुभमन गिल? जानिए Virat Kohli Succession Plan Shubman Gill Likely At No 3 IND vs WI Test Latest Sports News IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे शुभमन गिल? जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/04/9f9fe3b3afe0c6a99c70a5887b98d7871688483244164428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubman Gill In IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 मैचों की सीरीज होगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. बहरहाल, भारतीय टीम टेस्ट मैचों में विराट कोहली के रिप्लेसमेंट को तलाश रही है.
विराट कोहली के रिप्लेसमेंट होंगे शुभमन गिल?
भारत के लिए टेस्ट मैचों में विराट कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान के बाद नंबर-3 बल्लेबाज कौन होगा? दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया टेस्ट मैचों में नंबर-3 पर विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर शुभमन गिल को आजमा सकती है. वहीं, इसकी शुरूआत वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से हो सकती है.
टेस्ट मैचों में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे शुभमन गिल!
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल को नंबर-3 पर खेलने का मौका मिल सकता है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली अगले 2-3 सालों तक टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे. इसके बाद टीम इंडिया को नंबर-3 के लिए किसी अन्य विकल्प की तलाश करनी होगी. बहरहाल, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अभी से इस पर काम करना शुरू कर दिया है.
तो फिर ओपनर कौन होंगे?
लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि अगर शुभमन गिल टेस्ट मैचों में भारत के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं तो फिर ओपनर कौन होगा? फिलहाल, इस रेस में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल का नाम सबसे आगे चल रहा है. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें-
World Cup Qualifiers में जिम्बाव्बे के कप्तान सीन विलियम्स का जलवा, कोई नहीं है आसपास, देखें आंकड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)