T20 WC 2022: ब्रायन लारा को पीछे छोड़कर कोहली ने रचा कीर्तिमान, एडिलेड में बनाया यह ‘विराट’ रिकॉर्ड
Virat Kohli Team India: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ते हुए एडिलेड में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Virat Kohli Batting Record in Adelaide: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी और टीम इंडिया विश्व कप से इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार के बाद बाहर हो गई.
हालांकि इस मैच में विराट कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी के साथ ही वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ एडिलेड में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
एडिलेड में कोहली ने बनाया ‘विराट’ रिकॉर्ड
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एडिलेड ओवल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया. दरअसल, कोहली ने तीनो फॉर्मेट मिलाकर एडिलेड में 957 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 509, वनडे में 244 और टी20 में 204 रन बनाए हैं. वहीं कोहली से पहले ब्रायन लारा ने इस मैदान पर 940 रन बनाए थे.
कोहली ने पूरे किए टी20 इंटरनेशनल में चार हजार रन
टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. विराट ने अपनी इस पारी में जैसे ही 42वें रन पर पहुंचे उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल, विराट के टी20 इंटरनेशनल में 4 हजार रन पूरे हो गए हैं. वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. विराट ने अबतक भारत के लिए 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 52.74 के कमाल की औसत से 4008 रन बनाए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में खूब चलता है कोहली का बल्ला
कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट में पहला अर्धशतक 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था. इस मैच में उन्होंने 44 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी. उसी टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में कोहली ने 58 गेंदों में 77 रनों की बेजोड़ पारी खेली थी. 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में कोहली ने 47 गेंदों में नाबाद 89 रन बनाए थे और 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 40 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: