एडिलेड के 'शहंशाह' और टी20 वर्ल्ड कप के 'किंग' बने कोहली, जानें ऑस्ट्रेलिया में कैसा रहा है प्रदर्शन
Virat Kohli Record: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड. ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए हासिल की बड़ी उपलब्धि.
Virat Kohli Record: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के मैदान खूब भाते हैं. वर्तमान समय में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने एक बार फिर से इसका नजारा पेश किया है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खूब रन बनाए हैं और अब उन्होंने एक बड़़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64 रनों की पारी खेलने के बाद कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं. कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है.
सभी फॉर्मेट में मिलाकर कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 68 पारियों में 56.77 की औसत के साथ 3350 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 3300 रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में 84 पारियों में 42.85 के औसत से अपने रन बनाए हैं. कोहली ऑस्ट्रेलिया में 11 शतक और 18 अर्धशतक लगा चुके हैं. सचिन ने सात शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. शतक के मामले में सचिन से आगे चल रहे कोहली ने अब अर्धशतक के मामले में भी उन्हें पीछे छोड़ दिया है.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं कोहली
कोहली टी20 वर्ल्ड के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली ने 23 पारियों में 88.75 की औसत के साथ 1065 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली ने इसके साथ ही श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने वर्ल्ड कप में 1016 रन बनाए हैं. जयवर्धने ने अपने रन 31 पारियों में बनाए हैं. जयवर्धने ने इस दौरान एक शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं. कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
यह भी पढ़ें: